Add your feed to SetSticker.com! Promote your sites and attract more customers. It costs only 100 EUROS per YEAR.

Title


Description

TAG 15/20


Your domain [ rss | feed ]


Pleasant surprises on every page! Discover new articles, displayed randomly throughout the site. Interesting content, always a click away

The Information World

The Information World

श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के चुनाव आरएनटी मार्ग स्थित निजी होटल पर संपन्न्न, सुनील कोटवानी अध्यक्ष निर्वाचित। 29 Aug 2024, 5:55 am

श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के अध्यक्ष बने सुनील कोटवानी, आरएनटी मार्ग में हुए चुनाव संपन्न।

इंदौर (इनफॉरमेशन वर्ल्ड)–सियागंज स्थित श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संस्था के रविवार को चुनाव संपन्न हुए।

इसमें सुनील कोटवानी (कोटवानी सेल्स) अध्यक्ष नियुक्त हुए। वहीं इनके साथ 13 व्यापारी भी निर्वाचित हुए ।

जानकारी के अनुसार रविवार को आरएनटी मार्ग की एक निजी होटल में चुनाव आयोजित हुए। इसमें सुनील कोटवानी अध्यक्ष नियुक्त हुए। इसके अलावा राम अवतार पलोड़ (माहेश्वरी एग्रो एजेंसी), विवेक बंसल(बंसल ट्रेडर्स), उत्कर्ष जैन (जैनम सेल्स कार्पोरेशन), संदीप चैनानी (डीलक्स एग्रो इंडस्ट्रीज), योगेश राजदेव (अजय मिशनरी स्टोर्स), अशोक माहेश्वरी (माहेश्वरी ब्रदर्स), नवीन जैन (इंदौर पम्पस), विकास अग्रवाल (दुर्गा ट्रेडर्स), महेंद्र तिवारी (स्वाती इंटर प्राइजेस), राहुल फरक्या (श्रीनाथ ट्रेडर्स), राजेश मोटवानी (राजेश ट्रेडिंग), अमित मेहता (एमजी ट्रेडिंग), विनोद हरियाणी (एमके इंटरप्राइजेस) और मोहन चावला (श्री चावला ट्रेडिंग कंपनी) भी जीते हैं।

निर्वाचित सदस्य उत्कर्ष जैन ने कहा कि हमारा विजन सर्व व्यापारी हितार्थ को चरितार्थ करना है। संस्था और ट्रस्ट में समन्वय स्थापित कर दोनों संस्थाओं व्दारा आपसी सहयोग से सदस्यों को लाभांवित करना ओर संस्था के सभी व्यापारियों को व्यापार में आने वाली समस्याओं का उचित हल निकाल कर आपस में समन्वय स्थापित करना यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

इनफार्मेशन वर्ल्ड , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला नर्मदापुरम म.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में ” ग्राम उत्सव “ 27 Feb 2024, 11:13 am

इनफार्मेशन वर्ल्ड , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला नर्मदापुरम ( म.प्र. ) के संयुक्त तत्वाधान में” ग्राम उत्सव “का आयोजन!

इंदौर ब्यूरो (द इनफार्मेशन वर्ल्ड) –इनफॉरमेशन वर्ल्ड किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला नर्मदा पुरम के संयुक्त तत्वाधान में किसानों एवं व्यापारियोंके लिए ग्राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जो की ४ मार्च२०२४ को इटारसी और ७ मार्च २०२४ को बनखेड़ी मे आयोजित किया जा रहा है । इसके पूर्व में खंडवा बुरहानपुर छिंदवाड़ा बैतूल जिलों में इनफार्मेशन वर्ल्ड ग्राम उत्सव का आयोजन सफलता पूर्ण कर चुकी है जिसमें किसानों एवं व्यापारियोंने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लेकर ग्राम उत्सव का लाभ लिया।

“इस आयोजन की मुख्य थीम है मोटा अनाज”

जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नागरिकों ने आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक अपने जीवन शैली में मोटे अनाज का उपयोग करें ,जो पोस्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक अनाज है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

ग्राम उत्सव में प्रत्येक जगह लगभग ६००-७०० किसान , १२५ – १५० व्यापारी , १२५ – १५० वाइंडर्स, मेकेनिक्स व प्लम्बर आएंगे , साथ ही कृषि महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहेंगे ।

जिनके लिए निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये है –

सुबह ११ बजे उदघाटन के पश्चात कृषि वैज्ञानिक , कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा व्याख्यान कृषि के विभिन्न विषय पर साथ हि कुछ कृषक कवियों के द्वारा काव्य पाठ ।

दोपहर तीन बजे के पश्चात कृषि विभाग के उच्चाधिकारी , उत्कृष्ट कृषक , कृषि व्यापारी एवं कृषि उपयोगी उत्पादक के डायरेक्टर से परिचर्चा होगी ।

शाम ५:०० बजे वाइंडर्स, मेकेनिक्स व प्लम्बर्स के लिए मिलन समारोह व वर्कशॉप

रात्रि ८ बजे से सभी कृषि मशीनरी व्यवसायियों की कॉन्फ्रेंस तत्पश्चात डिनर ।

नोट – सभी किसान , व्यवसायी व सहभागियों के लिए लंच व नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी ।

यदि आप लगभग १२००-१४०० किसान और २५० व्यापारी और २५० वाइंडर्स, मेकेनिक्स और प्लम्बर्स से रूबरू होना चाहते है अपना प्रोडक्ट सविस्तार दिखाना चाहते है तो अपने स्टॉल के लिए हमसे तुरंत सम्पर्क करे !

78288-251998 , 7704-72236

“बनाना फेस्टिवल 2024” जिले में केला उत्पादन और प्रसंस्करण की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बनाना हब बनाने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी ! मोटर ,पंप का बड़ा बाज़ार है ज़िला।– सां. पाटिल ! 21 Feb 2024, 12:44 pm

बुरहानपुर (इनफॉरमेशन वर्ल्ड)–जिले में केला उत्पादन और प्रसंस्करण की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बनाना हब बनाने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी।

आज बुरहानपुर में अनूठे बनाना फेस्टिवल-2024 का शुभारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में केला उत्पादक किसानों, विशेषज्ञों और निर्यातकों ने भाग लिया। आपको बता दे की बुरहानपुर जिले एवं आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में केले का उत्पादन होता है केले के उत्पादन में पानी प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जाता है जिस वजह से बुरहानपुर जिला एवं आसपास के क्षेत्र का जलस्तर 800 से 900 फीट नीचे चला गया है इसी कारण इस क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप बड़ी मात्रा में क्रय विक्रय किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिभागियों को दिये अपने संदेश में कहा कि बनाना फेस्टीवल के आयोजन से केले से निर्मित विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग, पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की प्रक्रियाओं से आमजन को अवगत करवाने से लेकर इस उत्पाद की निर्यात वृद्धि की संभावनाएं बनेंगी। मुख्यमंत्री ने उत्सव में विविध गतिविधियों की सराहना की।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेक इन इंडिया, लोकल फॉर वोकल के तहत ‘‘एक जिला-एक उत्पाद” योजना की शुरूआत से आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में अनेक कदम बढाए है।

बुरहानपुर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर नया कीर्तिमान रचा सांसद श्री पाटील ने कहा कि ‘‘एक जिला-एक उत्पाद‘‘ में बुरहानपुर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर नया कीर्तिमान रचा है। केला फसल के साथ ही हल्दी को एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया। महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी यह योजना रोजगार के नये अवसर देकर आर्थिक रुप से इस व्यवसाय से जुडी महिलाओ को सशक्त बना रही है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 16 हजार हेक्टेयर में केला फसल का उत्पादन हो रहा है। तीन वर्ष पूर्व हमारे जिले में केला उपज से सिर्फ फल बेचे जाते थे। अब तने से रेशे तैयार कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में जिले ने स्पेशल मेंशन अवॉर्ड में प्रथम राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल कर बुरहानपुर जिले का नाम रोशन किया है।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जिले में केले के बाद सर्वाधिक उत्पादन वाली फसल हल्दी है। केले और हल्दी दोनों ही फसलों की प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की गतिविधियों से इन्हें उगाने वाले किसानों की आय में और वृद्धि होने की अपार संभावनाएं है।

विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू ने कहा कि प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के लिए निजी निवेश आमंत्रित करके स्थानीय लोगों को रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। इसके लिए केले के फाइबर से टेक्सटॉइल व अन्य वस्तुओं के निर्माण की गतिविधियों का उत्पादन वाणिज्यिक स्तर पर करने की आवश्यकता है।

 

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि “बनाना” फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत केले से निर्मित विभिन्न उत्पाद, उनकी मार्केटिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग जैसे अन्य प्रक्रियाओं से अवगत कराना है। बनाना फेस्टिवल में केले एवं हल्दी के प्रसंस्करण में तकनीक, अन्वेषण एवं ब्रिक्री पर जोर देना है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए, केले के रेशे से हस्त शिल्प उत्पाद, केला का रेशा-कपड़ा एवं विविध खाद्य उत्पादों के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रदर्शनी का अवलोकन

अतिथियों ने बनाना फेस्टिवल में आयोजित केले के विभिन्न हस्त शिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सराहना भी की। वहीं केले से बने व्यंजन को चखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

बनाना फेस्टिवल में आजीविका केले से रेशे से निर्मित उत्पाद समूह की कहानी अपनी जुबानी के तहत गौरी स्वयं सहायता समूह शाहपुर उषा उदलकर बताती है कि, समूह की महिलाओं के माध्यम से केले के रेशे से बनाये जा रहे है।

वे बताती है कि, यूनिट में 6 मशीनों से प्रतिमाह 2500 किलोग्राम रेशा प्राप्त होता है। इस रेशे से दीप, झाडू, सौख्यम पेड सहित अन्य उत्पाद बनाये जा रहे है। वे कहती है कि 557 महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है। इस कार्य से दीदियों को 4 से 5 हजार प्रतिमाह कमा लेती है।

फेस्टिवल की श्रृंखला में अतिथियों को फील्ड विजिट भी कराई गई। सुखपुरी स्थित बनाना प्रोसेसिंग यूनिट एवं सामुदायिक भवन दर्यापुर में आयोजित केले के रेशे से निर्मित उत्पादों के संबंध में दिये जा रहे प्रशिक्षण अवलोकन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

सुधीर ट्रेडर्स इंदौर बने ओशियन रोप्स के रीजनल डस्ट्रीब्यूटर ! 20 Feb 2024, 11:35 am

  1. सुधीर ट्रेडर्स इंदौर बने ओशियन रोप्स के रीजनल डस्ट्रीब्यूटर !

(इनफॉरमेशन वर्ल्ड इंदौर ब्यूरो)–विगत दिनों सुधीर ट्रेडर्स इंदौर के डायरेक्टर अंकिश जैन ने इनफॉरमेशन वर्ल्ड से बात करते हुए बताया कि ओसियन रोप की रीजनल डिस्ट्रीब्यूटर उन्होंने ली है!

आपको बता दे सुधीर ट्रेडर्स 1981 से कृषि से संबंधित उपकरणों का व्यापार करते आ रहे हैं जिसमे सबमर्सिबल, मोनोब्लॉक, पंप, कॉलम पाइप, गार्डन पाइप एवं अन्य। ओसियन रोप्स के लिए आप सुधीर ट्रेडर्स से संपर्क कर सकते हैं।

“OCEAN” – Ropes

प्रीमियम & बेस्ट क्वालिटी रोप्स , isi प्रमाणित , ⁠मीटर मार्किंग (बड़ी व डार्क) के साथ , 12 एम.एम तक वुडेन ट्यूब पैकिंग ⁠, टेस्ट सर्टिफिकेट ,⁠iso सर्टिफ़ाइड , येलो व ग्रीन कलर मैं सबसे कम दाम मैं उपलब्ध !

संपर्क रीजनल डिस्ट्रीब्यूटर

सुधीर ट्रेडर्स – इंदौर

9993884926, 9425051060

तुलसी पाइप लिमिटेड ने ओम शनि इंटरप्राइजेज को डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया। 26 Sep 2023, 3:28 pm

इंदौर ब्यूरो –ओम शनि एंटरप्राइजेज इंदौर के प्रोपराइटर श्री घनश्याम जोशी जी ने बताया कि विगत दिनों तुलसी पाइप लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूशन पूर्ण मध्य प्रदेश के लिए लिया है।

तुलसी पाइप कंपनी सभी प्रकार के पाइप्स एवं फिटिंग्स वॉटर टैंक्स आदि का निर्माण करते हैं। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स अपनी गुणवत्ता के लिए व्यापार जगत में जाने जाते हैं।

ओसवाल पंप लिमिटेड ने इंदौर स्थित श्री एंटरप्राइजेज को कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया।  18 Sep 2023, 5:36 am

इंदौर(ब्यूरो)–ओसवाल पंप लिमिटेड ने इंदौर स्थित श्री एंटरप्राइजेज को कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया। 

श्री इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर श्री अशोक राठी जी ने बताया कि विगत दिनों ओसवाल पंप लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूशन हमारी फर्म के द्वारा लिया गया है जिसके अंतर्गत सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, डोमेस्टिक पंप, बूस्टर पंप सभी प्रकार के एग्रीकल्चर डोमेस्टिक एवं इंडस्ट्रियल रेंज पंप उपलब्ध है।

इन्होंने बताया जो कोई भी मध्य प्रदेश में ओसवाल पंप की डीलरशिप लेना चाहता है वह श्री एंटरप्राइजेज इंदौर से संपर्क कर सकता है।

फ्लोकेम पॉलिप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की इंदौर में वार्षिक बैठक संपन्न। 15 Sep 2023, 8:31 am

इंदौर (ब्यूरो)फ्लोकम पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विगत दिनों इंदौर स्थित एक निजी होटल में वार्षिक मीट संपन्न हुई।

इस मीटिंग में जैनम सेल्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन उमेश चंद्र जैन डायरेक्टर उत्कर्ष जैन उपस्थित रहे फ्लोकेम कंपनी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ जोशी ने इस मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों को कंपनी की रीति नीति से अवगत करवाया, कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर दिनेश वारे ने उपस्थित व्यापारियों को तकनीकी जानकारी से अवगत करवाया ।

मीटिंग में इंदौर एवं आसपास के जिलों से मिलकर 272 के लगभग व्यापारी उपस्थित रहे। अंत मैं म्यूजिकल आर्केस्ट्रा एवं गाला डिनर संपन्न हुआ।

रीजनल सेल्स मैनेजर दिनेश वारे जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अरिहंत सेल्स इंदौर ने ली रिलायंस इंडस्ट्रीज रेल पाइप स्प्रिंकलर की डीलरशिप। 12 Sep 2023, 7:21 am

अरिहंत सेल्स इन्दौर एवं समृद्धि इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर चिराग जैन ने

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेल पाइप स्प्रिंकलर डिविजन की डीलरशिप ली है।

विगत 8 वर्षों से रक्षा पाइप मैं एग्री डिविजन की डीलरशिप इनके पास में है।2022 में रक्षा पाइप ने प्लंबिंग डिविजन की डीलरशिप समृद्धि इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित की हैं*

ड्यूक पंप एंड पाइप की मैकेनिक मीट खरगोन में संपन्न। 11 Sep 2023, 7:44 am

  • इंदौर ब्यूरो –ड्यूक पाइप एंड पंप कंपनी द्वारा खरगोन में डीलर मे. रामश्री ट्रेडर्स ( लवकुश पाटीदार )के प्रयास से दिनांक 10 सितंबर 2023 को एक मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया,

जिसमे मुख्य अतिथि  शीतल जैन (ब्रांच मेनेजर ड्यूक पंप इन्दौर) के द्धारा ड्यूक पंप की विशेषताओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई की गत 25 वषों से मध्य प्रदेश में कार्यरत ड्यूक पंप कम वोल्टेज में भी अधिक पानी देने की क्षमता रखता है और भी अन्य विशेषताओं की जानकारी दी गई,जिसमे ड्यूक पंप से  मनीष घाडगे भी उपस्तिथ थे।ड्यूक पाइप से दिनेश बैरवा (असिस्टेंट मैनेजर) ने ड्यूक अटूट कॉलम पाइप की  विशेषताओं के बारे में जानकारी दी,

अंत में  लवकुश पाटीदार ने सभी मैकेनिक बंधुओ का आभार प्रकट किया,कुल 150 से अधिक मैकेनिक की उपस्तिथि थी जो ड्यूक पंप एंड पाइप की विशेषताओ से काफी प्रभावित हुए।

इनफॉरमेशन वर्ल्ड द्वारा खंडवा एवं बुरहानपुर जिले में प्लंबर मैकेनिक वर्कशॉप एवं बिजनेस मीट संपन्न। 31 Aug 2023, 4:29 am

इंदौर (ब्यूरो)– इनफॉरमेशन वर्ल्ड द्वारा आयोजित वर्कशॉप ,प्लम्बर एवं मैकेनिक एवं बिजनेस मीट संपन्न, जिसमे दोनो जिले के सभी प्रतिष्ठित सम्बन्धित व्यवसाई उपस्थित रहे, 3 अगस्त को खंडवा मे तो , 5 अगस्त को बुरहानपुर मे यह सम्मेलन हुआ ।

इस वर्कशॉप मैं इन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट के डिस्प्ले लगाएं।

रक्षा पाइप,duke पंप व पाइप,विशाल पाइप ,मिलबोर्न स्विचगियर ,धानुका ड्रीप एन्ड स्प्रिंकलर्स,समृद्धि स्प्रिंकलर फिटिंग्स ,वाटरवेली पम्प्स ,ग्रीन फोर्स ।

Page processed in 3.382 seconds.

Loading Offers..
Home Privacy Policy